TEC NEWS. कई यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक व इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है। मंगलवार की रात में अचानक से फेसबुक डाउन हो गए। यूजर्स के अकाउंट अपने आप ही लाॅगआउट हो गए। वहीं कई यूजर्स ने मैसेज एरर दिखने की बात कहीं।
इतना ही नहीं लोग अपने एकाउंट में लाग इन नहीं कर पा रहे है। कई यूजर्स लगातार परेशान भी हो रहे है। इसे लेकर लाखों यूजर्स ने रिपोर्ट की है। मेटा के मेसेंजर और थ्रेड एप पर भी ऐसी दिक्कतें आ रही है।
आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर भी जारों यूजर्स ने आउटेज रिपोर्ट की।
मंगलवार को रात से शुरू हुई परेशानी
रात में लगभग साढ़े आठ बजे के बाद यह परेशानी हुई। जो अभी तक जारी है। साइबर एक्सपर्ट की माने तो ये ग्लोबल साइबर अटैक हो सकता है। फेसबुकी पैरेंट कंपनी मेटा की तरफ से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
एलन मस्क ने कसा तंज
फेसबुक डाउन पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एलन मस्क ने इस मुद्दे पर तंज कसते हुए पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा अगर आप यह पोस्ट रीड कर पा रहे हैं तो यह इस वजह से है क्योंकि हमारा सर्वर ठीक तरह से काम कर रहा है।
परेशान होते रहे लोग
अचानक से हो रहे इस परेशानी से लोग देर रात तक परेशान रहे। क्योंकि इन दोनों ही सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर लोग प्रतिदिन पोस्ट देखना व मैसेज करना जैसे काम करते है। देखा जाए तो लोग इसको अपने रूटिन में शामिल कर चुके है।
ऐसे में एक बार किसी तरह की परेशानी होने पर काफी परेशान हो जाते है। यहीं कारण है कि रात भर फेसबुक डाउन के चक्कर में लोग बार-बार लाग इन करने का प्रयास करते रहे।