TEC NEWS. Gmail वर्तमान समय में एक बहुत जरूरी प्लेटफार्म है। एंड्रायड यूजर का जीमेल में अकाउंट होना जरूरी हो जाता है। एंड्रायड फोन चलाना है तो गूगल अकाउंट डालना ही पड़ता है। अब कहीं शाॅपिंग करने जाओ या फिर किसी सर्वे में या आनलाइन किसी काम के लिए भी ईमेल आईड एंटर करना पड़ता है। ऐसे में जीमेल प्रमोशनल आफर और ईमेल से कब भर जाता है पता ही नहीं चलता है। ईमेल में मेल्स इतनी ज्यादा संख्या में हो जाती है कि फालतू के चक्कर में जरूरी मेल्स छूट न जाए इस बात की चिंता रहती है।
एक-एक ईमेल को पढ़कर डिलीट करना बहुत मुश्किल होता है। इसी चिंता को दूर करने के लिए गूगल ने जीमेल अकाउंट के लिए नया अन सबस्क्राइबर बटन पेश किया है। ये बटन वेब और फोन दोनों के लिए है।
इससे ईमेल की चिंता दूर हो जाएगी। गूगल के आफिशियल ब्लाग पोस्ट के मुताबिक जब अनसबस्क्राइबर बटन क्लिक किया जाएगा तो जीमेल एचटीटीपी रिक्वेस्ट भेजेगा या फिर सेंडर को ईमेल सेंड करेगा कि यूजर के ईमेल एड्रेस को मेलिंग लिस्ट से हटा दिया जाए।
ios व एंड्रायड दोनों में सुविधा
फोन पर कंपनी के लिए अन सबस्क्राइबर बटन को तीन डाॅट मेनू में दिया है। ये आप्शन दोनों एंड्रायड और आईओएस दोनों ही डिवाइस के लिए उपलब्ध है।
कंपनी के मुताबिक ये फीचर सभी गूगल वर्कस्पेस यूजर्स और आईओएस डिवाइस पर पर्सनल गूगल अकाउंट वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है और वेब यूजर्स को जल्द ही यह सुविधा दी जाएगी।
वेब पर किसी भी ईमेल एड्रेस के बगल में ही अन सबस्क्राइबर का आप्शन मिलेगा। यानी कि अगर आपको किसी कंपनी के ईमेल से छूटकारा पाना है तो इसे आसानी से एक बटन दबाकर अन सबस्क्राइब किया जा सकता है।
यूजर्स को मिलेगा लाभ
गूगल ने साफ तौर पर अपने रिपोर्ट में कहा कि अत्यधिक ईमेल से यूजर्स काफी परेशान हो जाते है। यह सुविधा उनको परेशानी से बचाने के लिए दी जा रही है। वहीं इसका यूज जल्द से जल्द किया जा सकेगा।