SAKTI / BEMETARA. भारत चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का कार्यकम जारी कर दिया है। मतदान की तिथियों के साथ ही मतगणना की तारीख भी निर्धारित हो चुकी है। इसके साथ ही चुनावी आचार संहिता भी लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद सार्वजनिक जगहों से चुनावी प्रचार सामग्रियों को हटाया जा रहा है। आचार संहिता लगते ही जिले में संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही।
लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु आज 16 मार्च 2024 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा किये जाने से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के अदेशानुसार संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत जिले के नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायत क्षेत्रों में संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
इसके तहत शासकीय एवं सार्वजनिक स्थानों में लगाए गए पोस्टर, बैनर, वॉल पेंटिग आदि प्रचार की युक्तियों को हटाने की कार्रवाई जिले में की जा रही है। इधर, बेमेतरा जिला प्रशासन की ओर से भी चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लगने की जानकारी दी गई।
इसके आलावा शहर में लगे राजनीतिक पोस्टर सहित अन्य पोस्टर को निकाला जा रहा है। इस दौरान बेमेतरा कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रणवीर शर्मा ने आम लोगों से अपील की है कि आदर्श आचार संहिता लग चुका है और इसका पालन करें।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी लोगों से अनुरोध किए हैं कि वह ट्रेवलिंग करने के दौरान अधिक रकम व अन्य सामान ले जाने से परहेज करें।
जो भी समान या राशि ले जा रहे हैं, इसकी बाकायदा जानकारी व रसीद रखें ताकि चेकिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।