RAIPUR. राजधानी क्षेत्र में एक मकान का टैक्स पटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद इस कदर बढ़ा कि बेटा और बेटी ने अपने जन्मदाता पिता को ही पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बहरहाल आरोपी बेटे और बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि प्रापर्टी धन और दौलत आज रिश्तों से कहीं बढ़कर हो गए हैं। इस रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसके साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मामला रायपुर विधानसभा क्षेत्र का है, जहां मकान टैक्स पटाने के विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की जान चली गई। मृतक रामकुमार विश्वकर्मा उम्र 70 वर्ष अपने बेटा-दो बेटियां और पत्नी के साथ सड्डू इलाके में रहता था। इसमें से सुरेश विश्वकर्मा और पूजा/ बबली दोनों भाई-बहन एक साथ घर के दूसरे तरफ रहते हैं। वहीं रानू अपने माता-पिता के साथ रहती है।
आवेदक ने रिपोर्ट में बताया कि 16-17 मार्च रात्रि में मकान टैक्स पटाने के नाम पर दोनों भाई-बहन ने मिलकर अपने पिता से वाद विवाद शुरु किया। 18 मार्च को बेटी रानू सुबह सात बजे पास में काम करने चली गयी थी। राम कुमार विश्वकर्मा को घर में अकेले देखकर उसके बेटा और बेटी पूजा ने दोनों अपने कमरे से बाहर निकले और दोनों ने मिलकर राम कुमार से झगड़ने लगे।
दोनों भाई-बहनों द्वारा अपने पिता रामकुमार पर टैक्स के 80 हजार रुपए पटाए जाने दबाव डाला जा रहा था। इस पर रामकुमार विश्वकर्मा ने अपने बच्चों को समझाया कि अब मैं बुजुर्ग हो गया हूँ। मेरे पास आय का कोई दूसरा जरिया भी नहीं है, अब मैं टैक्स के पैसे नहीं दे सकता। इन बातों से कुछ देर तक इनमें आपसी बहस होती रही।
लात घुसो के साथ प्राइवेट पार्ट में भी मारा
बेटे और बेटी का कहना था कि तुम मकान का टैक्स जो आया है उसे नहीं पटा रहे हो। इसके साथ ही रानू को अपने साथ घर में रखे हो। तुम्ही टैक्स को पटाओगे। इस तरह के बातों ही बातों में विवाद बढ़ने लगा। इतने में पूजा विश्वकर्मा उसके पिता के दोनों हाथ को पकड़ ली और सुरेश विश्वकर्मा ने हत्या करने प्रयास से जमकर लात घूंसे मारे। साथ ही हाथ मुक्का से उसके गुप्तांग और पेट में मारा। इससे अंदरूनी चोट आने की वजह से जमीन पर ही गिर गया। इस दौरान उसकी मृत्यु हो गई है।
इतने में पूजा विश्वकर्मा उसके पिता के दोनों हाथ को पकड़ ली और सुरेश विश्वकर्मा ने हत्या करने प्रयास से जमकर लात घूंसे मारे। साथ ही हाथ मुक्का से उसके गुप्तांग और पेट में मारा। इससे अंदरूनी चोट आने की वजह से जमीन पर ही गिर गया। इस दौरान उसकी मृत्यु हो गई है।