RAIPUR. छत्तीसगढ़ में आज फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापेमारी से हड़कंप मच गया। अपने टीम के साथ ईडी ने कई शहरों में दबिश दी। ईडी ने शुक्रवार की सुबह कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर, सूरजपुर, बलरामपुर, बैकुंठपुर में कार्रवाई करने पहुंची।
इसके साथ ही बालोद के डोंडीनगर में पूर्व मंत्री अनिला भेंडिया के प्रतिनिधि, बैकुंठपुर जनपद के सीईओ और कोरबा के कांग्रेस के घर पर कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) की राशि में अनियमितता को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है। हालांकि असली वजह अभी स्पष्ट नहीं है।
जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने बालोद में पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के यहां छापा मारा है। ईडी के अफसर दो वाहनों में सवार होकर सुबह पीयूष सोनी के डौंडी स्थित घर पर सुबह पहुंची। ईडी के अफसर पीयूष सोनी से पूछताछ कर रही है।
जशपुर जिले के मनोरा जनदप के सीईओ वीरेंद्र कुमार राठौर के सरकारी और निजी निवास पर ईडी ने दबिश दी है।
जानकारी के मुताबिक राठौर के सरकारी आवास में सुबह 5 बजे ही ईडी की टीम पहुंच गई, कार्रवाई जारी है। ईडी की टीम दस्तावेज और डिजिटल उपकरण की जांच कर रही है।
दूसरी ओर, कोरबा जिले में डीएमएफ घोटाले की जांच की आंच कोरिया जिले तक पहुंच गई है। ईडी की टीम पहली बार कोरिया जिले के बैकुंठपुर पहुंची है। ईडी की टीम ने जनपद सीईओ राधेश्याम मिर्झा के यहां छापेमारी की है।
राधेश्याम मिर्झा बैकुंठपुर के जल संसाधन विभाग के विश्राम गृह में निवास कर रहे हैं। राधेश्याम , बैकुंठपुर जनपद पंचायत के सीईओ थे। इसके पहले वे कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक में पदस्थ थे। कांग्रेस शासन में तीन वर्षों तक सीईओ रहने के दौरान डीएमएफ में बड़ी गड़बड़ी की शिकायत है। इसके बाद ही ईडी ने जांच शुरू की है।