RAIPUR. छत्तीसगढ़ में परीक्षाओं का दौर जारी है। इसी के साथ हाई एजुकेशन में प्रवेश के लिए भी एग्जाम शुरू हो रहे हैं। इसी क्रम में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (CUET) पीजी-2024 की परीक्षा 11 मार्च से शुरू हो जा रही है। इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यह परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च तक सीयूईटी पीजी के लिए पिछले दिनों आवेदन मंगाए गए थे। इस परीक्षा के लिए करीब 4 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर समेत देश के कुल 219 यूनिवर्सिटी में संचालित PG पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए CUET का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष देश और विदेश के 324 शहरों में आयोजित की जाएगी। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी मोड में यह परीक्षा होगी।
CUET PG -2024 की विस्तृत जानकारी एनटीए की ओर से वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जारी की गई है। वहीं दूसरी ओर CUET PG -2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। 26 मार्च तक आवेदन भरे जा सकते हैं। इस साल से यह परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी।
इसके साथ ही छात्रों को इस बार परीक्षा में 6 विषयों का चयन करना होगा। इसमें 3 मुख्य विषय, 2 भाषा और 1 सामान्य विषय चुनना होगा। सीयूईटी यूजी 15 मई से 31 मई के बीच होगी। इस बार देश के 380 यूनिवर्सिटी और विदेश के 26 यूनिवर्सिटी के यूजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन होगा। “
एकलव्य स्कूल में प्रवेश के लिए 18 अप्रैल तक भर सकते हैं फॉर्म
एकलव्य आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 18 अप्रैल तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। इसके लिए 18 मई को परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रदेश में कुल 74 एकलव्य आवासीय विद्यालय हैं। सभी में कक्षा छठवीं की 30-30 सीटों में प्रवेश होंगे। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।