RAIPUR. निगम के जोन कार्यालयों में आज सुबह से ही नया राशन कार्ड लेने के लिए भारी भीड़ लगी हुई है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद राशन कार्डों का नवीनीकरण किया गया है। नगर निगम जोन कार्यालयों के माध्यम से लोगों को राशन कार्ड बांटा जा रहा है लेकिन इसमें भारी अव्यवस्था देखने को मिल रही है।
निगम के जोन कार्यालयों में सिर्फ एक-एक ही काउंटर बनाए गए हैं, महिलाओं को कार्ड के लिए 5 से 6 घंटे तक कतार में खड़े रहना पड़ रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह 11:00 बजे से आए लोगों को शाम 4:00 बजे तक राशन कार्ड मिल पा रहा है।
महिलाएं धूप और गर्मी से बेहाल हैं, इसके बावजूद काउंटर की संख्या बढ़ाई नहीं जा रही है । एक एक जोन से 18 से 20 हजार कार्ड बंटने हैं ऐसे में लगता है कि लोगों को 8 से 10 दिन और कतार में खड़े होना पड़ सकता है।
अव्यवस्थाओं का आलम ऐसा है कि भीड़ के कारण जोन कार्यालयों में भगदड़ की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में कोई अप्रिय स्थिति निर्मित होती है या फिर किसी की तबीयत इस गर्मी में बिगड़ती है तो उसके लिए यह राशनकार्ड के लिए बनाई गई अव्यवस्था ही परेशानी का सबब बन सकती है।
बहरहाल देखना यह होगा कि लेागों की परेशानी को देखते हुए निगम प्रशासन इस व्यवस्था को दुरूस्त करता है या फिर ऐसे ही महिलाओं को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ेगा।