BALUDABAZAR. बलौदाबाजार जिले के कसडोल थानांतर्गत ग्राम असनिंद में जमीन विवाद इतना बढ़ गया कि मॉर्निंग वॉक पर निकले पूर्व जनपद सदस्य और कांग्रेस नेता पर ट्रैक्टर सवार ने चलते ट्रैक्टर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के घर वालों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार कसडोल थाने में शिकायत हमने करवाई है लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले पर किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया गया।
कसडोल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दयाराम जायसवाल (पूर्व जनपद सदस्य कांग्रेस नेता) उम्र 60 वर्ष सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था। इसी दौरान जमीन विवाद के चलते आरोपी ने ट्रैक्टर से कुचल कर मृतक को मौत के घाट उतार दिया है। मृतक पूर्व में जनपद सदस्य था और कसडोल में आधार सेंटर का काम काफी वर्षो से कर रहा था। फिलहाल गांव में ही जमीन विवाद था जिसके बाद आरोपी रामसागर जायसवाल ने आज सुबह ट्रैक्टर से कुचलना कबुल किया है।
इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद कसडोल पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई है। मृतक के भाई का कहना है कि पूर्व में भी विवाद हो चुका है जिसकी शिकायत कसडोल थाने में की जा चुकी है लेकिन अभी तक इस पर किसी भी तरह का संज्ञान नहीं लिया गया।
धमतरी में सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत
दूसरी ओर, धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई है। दरअसल, तीनों बाइक सवार युवक राशन लेने जा रहे थे, तभी सांकरा से भोथली मार्ग के पास तीनों बाइक सवार युवक पुल से टकरा गए और नहर में जा गिरे। यह हादसा इतना भीषण था की तीनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से शवों को मर्चुरी में रखवा दिया है।
जानकरी के मुताबिक भोथली गांव से राशन खरीदने के लिए तीनों युवक बाइक से सांकरा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक पुल से टकरा कर नहर में जा गिरी। सिहावा टीआई उमांकात तिवारी के मुताबिक, परिजनों ने फोटो देखकर मृतकों की पहचान की है,
लेकिन नामों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बहरहाल पुलिस मृतकों के परिजनों के आने का इंतज़ार कर रहे है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ाएगी। बताया गया कि तीनों युवक पश्चिम बंगाल के रहने वाले है और बिजली पोल फिटिंग का काम करते थे।