NEW DELHI. मोटर कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए खुला ऑफर देर रही हैं। इसी क्रम में हीरो मोटोकॉर्प अपने ग्राहकों के लिए छूट के नया ऑफर लेकर आई है। हीरो मोटोकॉर्प अपने ग्राहकों के लिए छूट के नया ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने विदा (Vida) इलेक्ट्रिक स्कूटर का एडवांटेज पैकेज लॉन्च किया है।

कंपनी अपने इस स्कूटर पर शानदार बेनिफिट्स दे रही है। इसके साथ ही पांच साल के लिए फ्री सर्विस देने का वादा भी कंपनी ने किया है। विदा पर मिल रहे इन फायदों की कीमत 27 हजार रुपए है, लेकिन 31 अप्रैल, 2024 तक कंपनी नए ग्राहकों के लिए ये बेनिफिट्स बिलकुल फ्री दे रही है।

जानकारी के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प Vida एडवांटेज पैकेज ऑफर से कई लाभ दे रही है। इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की वारंटी को 5 साल या 60 हजार किलोमीटर तक किया गया है। 2000 चार्जिंग प्वाइंट्स की मदद से लोगों को फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी कंपनी की तरफ से दी जाएगी। इसके साथ ही विदा 5 साल के लिए कंपनी वर्कशॉप से फ्री सर्विस भी देगी।

कंपनी के मुताबिक हम इस बात को समझ रहे हैं कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ बढ़ना केवल एक इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना ही नहीं है, बल्कि इसका मतलब लाइफस्टाइल को बदलना भी है। इसी के लिए हमने Vida Advantage को लॉन्च किया है। ये केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल को ही री-डिफाइन नहीं करता, बल्कि इंडस्ट्री में कस्टमर-सेंट्रिसिटी की तरफ एक नया स्टैंडर्ड स्थापित करता है।

जानिए इनकी कीमतें
विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में V1 Plus की एक्स-शोरूम प्राइस 97,800 रुपए है और V1 Pro की एक्स-शोरूम प्राइस 1.26 लाख रुपए है. V1 Pro 3.2 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है। वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 kmph है। साथ ही एक बार की चार्जिंग में ये स्कूटर 110 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।







































