KONDAGAON. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंगलवार की दोपहर कोण्डागांव के विकास नगर स्थित स्टेडियम मैदान पहुंचे। यहां पहुंचकर वन विभाग के माध्यम से आयोजित जंगल जात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए।
यहां उन्होंने तेंदुपत्ता संग्रहकों को बड़ी सौगात देते हुए 4400 तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरी की दर को बढ़ाकर 5500 किए जाने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने चरण पादुका और स्कॉलरशिप जैसी योजनाओं को भी दोबारा चालू करने की घोषणा मंच से की है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कोण्डागांव में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, आज मोदी की दो गारंटी फिर हम लोग पूरा कर रहे हैं। आज बालोद और 151 जगह पूरे प्रदेश में कार्यक्रम था, जिसमें हमारे मंत्री, संसद, विधायक, हमारे निर्वाचित जनपद शामिल हुए और मध्य प्रदेश के सीएम भी राजनांदगांव के कार्यक्रम में शामिल हुए।
आज 24 लाख 72 हजार से ज्यादा किसान उनका अंतर की राशि 13 हजार 320 करोड़ रुपए उनके खाते में भेजने का काम किया। इस तरह से 3 महीने के अंदर ही मोदी के गारंटी को पूरा करने का काम छत्तीसगढ़ की सरकार ने किया।
CM ने कहा कि तेंदूपत्ता के जो संग्राहक हैं उनको वादा था कि उनका तेंदूपत्ता 5500 प्रति मानक बोरा के हिसाब से खरीदेंगे। उसकी भी शुरूवात हो गई है और 15 दिन खरीदेंगे।
जैसे पहले 15 साल की अपनी सरकार में जो व्यवस्था थी चरण पादुका स्कॉलरशिप यह सब सारी व्यवस्था फिर से लागू करने वाले हैं। इस तरह से आज सरकार का 3 महीना पूरा हुआ है और 3 महीने में हम लोग मोदी की गारंटी के बहुत सारे वादा पूरा कर चुके हैं।