NEW DELHI. 400 सीट जीतने के नारे के साथ भारतीय जनता पार्टी तैयारी में जुट गई है। दरअसल, 195 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के बाद अब BJP ने दूसरी लिस्ट के लिए मंथन कर रही है। इसके लिए आज BJP कोर ग्रुप की बैठक होगी, जिसमें बाकी सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की चर्चा की जाएगी।
जानकारी के अनुसार इस बैठक में कई मंत्रियों और मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरे उतारने और कुछ बड़े चेहरों की सीट बदलने जैसे फैसले हो सकते हैं। वहीं, पहली सूची में पार्टी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित 34 सांसदों के टिकट काटे थे।
वहीं, हाल ही में विधानसभा चुनाव जीत चुके 7 सांसदों की जगह नए चेहरों को मौका दिया गया था। दूसरी सूची में महाराष्ट्र और बिहार जैसे उन राज्यों के नामों और सीटों पर चर्चा होनी है, जहां भाजपा के मजबूत सहयोगी दल हैं।
इन राज्यों के सहयोगी दल न सिर्फ अधिक सीट की उम्मीद लगाए हैं, बल्कि पसंदीदा सीट का भी पेंच है। ऐसे में भाजपा जिन सीटों को फाइनल मान रही है, पहले उन पर चर्चा होगी। वहीं, सहयोगी दलों से बातचीत को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
उधर, महाराष्ट्र में सहयोगी दलों के बीच आंतरिक मतभेद की खबरों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को राज्य के दो दिन के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वे लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और चुनाव अभियान को धार देंगे।
पहली सूची जारी होने के बाद टिकट कटने पर सांसदों द्वारा राजनीति छोड़ने जैसे सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी पार्टी में चर्चा है। इसे देखते हुए पार्टी ने इससे निपटने की रणनीति बनाई है। जिनका टिकट कटेगा उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेता समझाएंगे। ऐसे नेताओं को चुनाव में जिम्मेदारी दी जाएगी। तब तक कोई कार्रवाई नहीं होगी, जब तक कि खुलेआम बगावत न हो।
वीडियो आते ही BJP सांसद ने उम्मीदवारी छोड़ी
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से भाजपा सांसद उपेंद्र रावत ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। एक कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने उम्मीदवारी छोड़ी है। रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा, मेरा एडिटेड वीडियो वायरल है जो डीपफेक से बनाया गया है। मैंने एफआईआर कराई है। जब तक निर्दोष साबित नहीं होता, चुनाव नहीं लडूंगा।