JAGDALPUR. नेताओं की सुरक्षा को लेकर भाजपा कांग्रेस नेताओं ने फिर एक दूसरे पर निशाना साधा है। बस्तर में 43 भाजपा नेताओं को सरकार द्वारा सुरक्षा दिए जाने को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि एक तरफ भाजपा सरकार अपने नेताओं को सुरक्षा दे रही है। वहीं कांग्रेस के नेताओं से सुरक्षा वापस लेने का काम किया जा रहा है।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बस्तर संवेदनशील इलाका है और यहां पर दोनों ही पार्टी के नेताओं को बराबर खतरा बना रहता है। लेकिन भाजपा सरकार अपने नेताओं को सुरक्षा दे रही है। वहीं कांग्रेस के नेताओं से सुरक्षा वापस लेने का काम किया जा रहा है।
पीसीसी अध्यक्ष के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि यह विषय बेहद संवेदनशील है । इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा बस्तर में कभी भी किसी भी राजनीतिक दल ने भेदभाव नहीं किया। अगर कांग्रेस पार्टी सुरक्षा को लेकर सूची सरकार को देती है। तो इस पर विचार किया जाएगा।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान बस्तर में नक्सलियों से नेताओं की सुरक्षा को लेकर लगातार राजनीति गर्म है। बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्या के बाद भाजपा की सरकार आने पर कई नेताओ को सुरक्षा दी गई है। वहीं भाजपा नेताओं की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस भाजपा पर आरोप लगा रही है कि कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है।