BILASPUR. बिलासपुर लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू आज जनसंपर्क के लिए पेंड्रा पहुंचे जहां लोगों से मुलाकात किया। वहीं इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए बिलासपुर लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू ने कहा कि कोयला घोटाले के आरोपी और जिसके यहां ईडी ने छापा मारा ऐसे भ्रष्टाचारी व्यक्ति को कांग्रेस ने बिलासपुर से टिकट दिया है।
तोखन साहू ने कहा कि यह कांग्रेस की मानसिकता है कि भ्रष्टाचारी जो भ्रष्टाचार से पैसा कमाया हो उसको चुनाव में खर्च कर सके। वहीं तोखन साहू ने कहा कि बाहरी और भ्रष्टाचारी को टिकट देना कांग्रेसी और स्थानीय नेताओं का अपमान हैं।
दरअसल कांग्रेस ने बिलासपुर लोकसभा से भिलाई के देवेंद्र सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया है। जिसको लेकर बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू ने बाहरी प्रत्याशी होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बिलासपुर, मुंगेली और गौरेला पेंड्रा मरवाही इन तीन जिलों में कांग्रेस को कोई नेता नहीं मिला तो भिलाई से बुलाकर बाहरी प्रत्याशी को चुनाव लड़वा रही है।
वहीं कांग्रेस नेता नगर पालिका पेंड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान ने बीजेपी को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी है और स्वयं प्रधानमंत्री को गुजरात के होने के बावजूद वाराणसी से चुनाव लड़ने सहित कोरबा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय को ही बाहरी बता रहें हैं।