MUMBAI. बॉक्स ऑफिस में बॉलीवुड की एक और मूवी धूम मचा रही है। कई हिट फिल्में दे चुकी अभिनेत्री यामी गौतम Yami Gautam की Article 370 बड़े पर्दे पर कमाल कर रही है। आर्टिकल-370 ने अब अपने तीसरे हफ्ते में कदम रख दिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर Article 370 सोमवार को 52.6 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
Yami Gautam के लिए साल 2024 की शुरुआत काफी अच्छी हुई। एक तरफ जहां उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस के साथ साझा की, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म आर्टिकल-370 खूब सराही जा रही है।
दूसरी ओर, अभिनेता विद्युत् जामवाल की क्रैक और शाहिद कपूर की तेरी बातों में उलझा जिया को भी Article 370 ने पीछे छोड़ दिया है। Yami Gautam की मूवी को दो हफ्ते से बड़ी स्क्रीन में चल रही है।
कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने की वजह को विस्तार से बताती हुई इस फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब भा रही है, यही वजह है कि डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर भी कम बजट की ये फिल्म एक बेहतरीन कमाई कर रही है। Yami Gautam स्टारर आर्टिकल-370 के लिए संडे का दिन काफी अच्छा रहा और फिल्म ने 6 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।
हालांकि वर्किंग डेज की वजह से आर्टिकल-370 की कमाई में भी गिरावट देखने को मिली, लेकिन अन्य फिल्मों के मुकाबले यामी की फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1.75 करोड़ का सिंगल डे पर बिजनेस किया है।
दूसरे हफ्ते में ही आदित्य धर के निर्देशन में बनी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म आर्टिकल-370 ने हाफ सेंचुरी मार दी थी। अब यामी गौतम स्टारर ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तैयारी में है। इस फिल्म ने 11 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 52.6 करोड़ तक का नेट कलेक्शन किया है।
इंडिया में ग्रॉस अब तक ये फिल्म 60 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है। इंडिया के अलावा वर्ल्ड वाइड भी आर्टिकल-370 की रफ्तार काफी अच्छी है और मूवी ने 67 करोड़ कमा लिए हैं।