RAIPUR. डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए छत्तीगसढ़ समेत देशभर भी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी के लिए एग्जाम होने वाला है। इसके आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। दरअसल, NEET UG के लिए छात्र अब 16 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 9 मार्च थी। तारीख बढ़ने से स्टूडेंट्स को राहत मिली है। बता दें कि NEET UG के लिए 5 मई को एग्जाम होगा। इसके माध्यम एमबीबीएस, बीडीएस समेत अन्य कोर्स में एडमिशन होंगे। यानी इसमें चयनित छात्र डॉक्टर बन सकेंगे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 13 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस 1910 और बीडीएस की 600 सीटें हैं। इनमें 10 सरकारी व 3 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं। इसी तरह एक सरकारी समेत छह निजी डेंटल कॉलेज हैं। नीट के आवेदन व इससे संबंधित अन्य जानकारी वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी की गई है।
दरअसल, पिछली बार राज्य के करीब 40 हजार से अधिक स्टूडेंट्स नीट-यूजी में शामिल हुए थे। इनमें से 19 हजार से ज्यादा क्वालिफाई हुए थे। परीक्षा कुल 13 भाषाओं में होगी। यह परीक्षा रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई शहरों में आयोजित की जाएगी।
आज NEET MDS के लिए आवेदन की आखिरी तारीख
दूसरी ओर, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NDEMS) ने नीट एमडीएस 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई। इसके लिए 11 मार्च तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। पहले इसकी आखिरी तारीख 19 फरवरी थी। जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने NEET MDS 2024 के लिए इंटर्नशिप की कटऑफ डेट को आगे बढ़ा दिया है।
अब 30 जून तक इंटर्नशिप कर रहे छात्र परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि नीट एमडीएस कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। रजिस्ट्रेशन और इससे संबंधित अन्य जानकारी वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर उपलब्ध है।