RAIPUR. छत्तीसगढ़ के स्कूलों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में एकलव्य आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 18 अप्रैल तक फॉर्म भरे जा सकेंगे।
इसके लिए 18 मई को परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रदेश में कुल 74 एकलव्य आवासीय विद्यालय हैं। सभी में कक्षा छठवीं की 30-30 सीटों में प्रवेश होंगे। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
गौरतलब है कि एकलव्य आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक अंग्रेजी माध्यम में निशुल्क पढ़ाई होती है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक और पात्र छात्र वेबसाइट http://eklavya.cg.nic.in पर पंजीयन करा सकते है।
जानकारी के अनुसार एकलव्य विद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें कुल सौ प्रश्न पूछे जाएंगे। मानसिक क्षमता विकास के 50 प्रश्न, अंकगणित के 25 और भाषा (हिंदी-अंग्रेजी) के 25 सवाल आएंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी। दिव्यांग छात्रों के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा से 10 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
CUET पीजी के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से CUET की 22 मार्च को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बाकी परीक्षा के लिए भी जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
गौरतलब है कि यह परीक्षा 28 मार्च तक चलेगी। सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर समेत देश के कुल 219 यूनिवर्सिटी में संचालित पीजी पाठ्यक्रमों मंे प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसकी विस्तृत जानकारी एनटीए की ओर से वेबसाइट पर उपलब्ध है।