RAIGARH. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी के नेता को गोली मारने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आप पार्टी का नेता छत्तीसगढ़ छोड़कर दूसरे प्रदेश भागने की फिराक में था। उसे रायपुर एयरपोर्ट से क्राइम ब्रांच और रायगढ़ पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।
बता दें कि सोमवार को रायगढ़ जिले के खरसिया में जमीन विवाद को लेकर आप नेता अमर अग्रवाल ने भाजपा नेता गोपाल गिरी को गोली मार दी थी। घटना ने प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल मचा दी थी। घायल गोपाल गिरी को खरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बता दें कि आप नेता अमर अग्रवाल विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है।
खरसिया के संजय नगर निवासी भाजपा नेता गोपालगिरी गोली मारने के बाद आरोपी भाग गया। गोपाल के सिर के पीछे चोट आई है। गोपाल का उपचार रायगढ़ के अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति अभी सामान्य है। पुलिस ने धारा 294,307,506 IPC, 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
घटना के बाद पुलिस ने मामले में विशेष टीम गठित कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी रायपुर में है। आरोपी छत्तीसगढ़ छोड़कर दिल्ली या किसी और राज्य भागने की फिराक में है। सूचना पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर रायगढ़ पुलिस ने रायपुर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना के 10 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।