JAIPUR. देशभर में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) छात्रों के लिए राहत देने वाली खबर आई है। इन छात्रों को अब CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट Exam के लिए साल में 3 मौके मिलेंगे। यह फैसला इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की काउंसिल बैठक में लिया गया।
आईसीएआई के मुताबिक CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट एग्जाम के लिए यह परीक्षा जनवरी, जून और सितंबर में होगी। पहला मौका जून 2024 में मिलेगा। इंटर और फाइनल में 2-2 पेपर छात्र सेल्फ पेस्ड लर्निंग के माध्यम से कहीं पर भी दे सकते हैं।
इसके साथ ही ICAI सेल्फ पेस्ड लर्निंग जल्द शुरू करेगा। इंटर और फाउंडेशन के लिए अब तक साल में दो मौके मिलते थे। अब उनकी संख्या तीन कर दी गई है। ऐसे में जो छात्र पहली बार में परीक्षा पास नहीं कर पाते थे और बैक लगती थी, उन्हें उसी साल परीक्षा देने का एक और मौका मिलेगा।
नई स्कीम के तहत छात्र अब तीन वर्ष की जगह दो वर्ष की ट्रेनिंग करके पढ़ाई चार वर्ष में पूरी कर सकेंगे। गौरतलब है, देशभर में 8 लाख स्टूडेंट्स सीए की पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें फाउंडेशन व इंटरमीडिएट वाले स्टूडेंट्स 5 लाख हैं। इन्हें बदलाव का फायदा मिलेगा। फाइनल परीक्षाएं पहले की तरह साल में 2 बार होंगी।
छत्तीसगढ़ में फार्मेसी के 12 कॉलेजों में होगा एडमिशन
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग कॉलेजों में पिछली बार आधी सीटें खाली रह गई थी, फिर भी इस बार दस हजार से अधिक सीटें रहेंगी। प्रदेश में करीब 30 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। इनमें कुछ संस्थानों में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग, सिविल समेत अन्य कोर्स को बंद होंगे।
वहीं दूसरी ओर कुछ कॉलेजों में कंप्यूटर साइंस की सीटें बढ़ेंगी। फार्मेसी में इस बार 91 कॉलेजों में प्रवेश होगा। पिछली बार 79 फार्मेसी कॉलेज काउंसिलिंग में शामिल हुए थे। पॉलीटेक्निक व एमसीए की सीटें पिछली बार की तरह ही रहेगी। इन तकनीकी कोर्स में अगले सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए व्यापमं से मई-जून में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।