RAIPUR. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने युवाआें को बड़ी राहत दी है। दरअसल, व्यापमं ने अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नई वेबसाइट https://vyapamaar.cgstate.gov.in बनाई गई है।
इस वेबसाइट में सिर्फ मुख्य सूचनाएं, नवीन पंजीयन, अभ्यर्थी लॉगिन एवं परीक्षा परिणामों को प्रदर्शित किया जाएगा इसके साथ ही वर्तमान में संचालित व्यापमं की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पूर्व की तरह चलती रहेगी।
पुरानी वेबसाइट में आ रही थी ये दिक्कतें
वर्तमान में संचालित वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in में अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म भरते समय, प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय एवं परीक्षा परिणाम जारी उपरांत अत्यधिक संख्या में हिट्स होने से अभ्यर्थियों को असुविधा हो रही थी।
मछली पालन विभाग में 70 पदों पर हो रही भर्ती
छत्तीसगढ़ मछली पालन विभाग ने मत्स्य निरीक्षक के 70 पदों के लिए व्यापमं ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट पर अभ्यर्थी 1 फरवरी से 22 फरवरी तक आवेदन कर सकेगें। भरे हुए आवेदनों में त्रुटि सुधारने की तारीख 23 से 25 फरवरी निर्धारित की गई है।