RAIPUR.विधानसभा चुनाव में महिलाओं से किए गए वादे के तहत सरकार ने महतारी वंदन योजना के माध्यम से प्रत्येक विवाहित महिला को प्रतिमाह 1 हजार रूपये देने की बात कहीं थी। उसी के तहत महतारी वंदन योजना के लिए आनलाइन आवेदन का सिलसिला हो गया है। लेकिन इन सब के बीच जालसाज व आन लाइन ठगी करने वाले भी सक्रिय हो गए है और फर्जी वेबसाइट बनाकर महतारी वंदन के नाम पर ठगने की तैयारी में है। इसके लिए सरकार ने लोगों को जानकारी भी दी है। वहीं ठगों से बचने के तरीके भी बताए है।
बता दें, आन लाइन ठगी के जालसाज हमेशा ही तैयार रहते है। उन्हें बस मौके की तलाश होती है। वहीं जब से महतारी वंदन योजना का फार्म भरा जाने की खबर सरकार ने दी है। तब से ही जालसाज भी सक्रिय होकर फेक साइट बनाकर ठगने को तैयार है। आन लाइन ठगी से बचने के लिए सरकार ने अलर्ट भी रहने को कहा है। सोशल मीडिया पर एक फेक वेबसाइट विभिन्न माध्यमों से प्रसारित की जा रही है। इस वेबसाइट का महतारी वंदन योजना से कोई आधिकारिक ताल्लुक़ नहीं है। योजना से जुड़े हितग्राही महिलाओं से अनुरोध है कि वे शासन की आधिकारिक वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in पर ही लॉगिन करें। महतारी वंदन योजना से संबंधित किसी भी ग़लत खबर या अफ़वाह को रोकने में आपका सहयोग महत्वपूर्ण है। महतारी वंदन योजना अंतर्गत किसी भी प्रकार की समस्या होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग के हेल्प लाईन नंबर 0788-2323704 अथवा मोबाईल नंबर 9827151283 एवं 8770300407 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस तरह से बचें आनलाइन ठगी से
आनलाइन ठगी करने वाले अक्सर ओटीपी या फिर मोबाइल पर लिंक भेजकर ही ठगते है। ऐसे में किसी भी अनजान नंबर से आने वाले काॅल पर भरोसा न करें। साथ ही किसी को भी ओटीपी बताने से बचे। अपना एकाउंट नंबर, आधारकार्ड नंबर या अन्य किसी तरह का डिटेल भी न दे। यदि अलग-अलग नंबर से भी काॅल आए और आन लाइन आवेदन के लिए कहे तो भी सावधान रहे। कई बार फोन पे या गूगल पे पर स्केनर भेजकर भी पैसे अकाउंट से ट्रांसफर कर लेते है।
च्वाइस सेंटर से ही आनलाइन आवेदन करें
महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन आन लाइन व आफलाइन दोनों ही मोड में हो रहा है। ऐसे में आनलाइन आवेदन करने के लिए किसी भी च्वाइस सेंटर में ही जाए। वहां भी आवेदन करते समय सावधान रहे।
पहले दिन ही आए 13997 आवेदन
महतारी वंदन योजना के तहत आनलाइन आवेदन भरना प्रारंभ हो गया है। वहीं योजना के अंतर्गत दुर्ग जिले में 104000 आवेदन पत्र वितरित किए गए एवं आवेदकों से पहले दिन कुल 13997 आवेदन पत्र निगम कार्यालय व महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताटों द्वारा जमा किया गया है।
महिलाओं ने इसे बताया उपयोगी
इस योजना को महिलाओं ने बहुत ही अच्छा बताया और प्राइवेट जाॅब करने वाले परिवारों के लिए प्रति माह एक हजार रूपये आना उनको आर्थिक रूप से सहयोग करेगा। इस वजह से महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए उत्साहित है।
20 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
इस योजना के अंतर्गत आवेदन सोमवार से शुरू हुए है वहीं आने वाले 20 फरवरी तक आवेदन किया जाना है। इसके बाद आवेदनों में पात्र व अपात्र की लिस्ट जारी की जाएगी। जिसके बाद दावा-आपत्ति के लिए भी समय दिया जाएगा।