RAJNANDGAON. राजनांदगांव के BJP सांसद संतोष पाण्डेय को पाकिस्तान के नंबर से वाट्सएप कॉल कर उठा लेने की धमकी दी गई है। धमकी भरे कॉल के बाद सांसद ने इसकी लिखित शिकायत DGP से की है। धमकी मिलने के बाद पुलिस ने सांसद की सुरक्षा समेत उनके घर तथा जहां वे कार्यक्रम करने जाते हैं, वहां की सुरक्षा बढा दी है।
सांसद ने अपनी लिखित शिकायत में बताया है कि गुरुवार को उनकी पत्नी के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल किया गया।
कॉल आने पर सांसद के छोटे बेटे ने कॉल रिसीव किया, तो उसे धमकी दी गई कि तुम्हारे पिता को दो दिन के अंदर उठा लिया जाएगा।
कॉल करने वाले से सांसद के बेटे ने सवाल किया कि क्या वो उनके पिताजी को जानते हैं, तब कॉल करने वाले अज्ञात ने सांसद के बेटे को उनके पिता का नाम बताते हुए उनके सांसद होने की जानकारी दी।
सांसद के बेटे ने अपने पिता को कॉल के संबंध में जानकारी दी, उसके बाद सांसद ने घटना की लिखित शिकायत डीजीपी से की है।
पुलिस मुख्यालय के अफसरों के मुताबिक सांसद को अंजान नंबर से धमकी देने की घटना सामने आने के बाद संबंधित नंबर की जांच की जा रही है
साथ ही पता लगाया जा रहा है कि सांसद को कॉल कहां से किया गया हैआशंका है, कि नंबर पाकिस्तान का है।
फिलहाल राज्य सायबर थाने की एक टीम पुरे मामले की जांच में जुटी हुई है।