RAIPUR. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की ओर से राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड रायपुर के अंतर्गत भर्ती परीक्षा आगामी 25 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
इसके अंतर्गत सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ, सचिव कनिष्ठ पद के लिए भर्ती परीक्षा (एमबीडी 23) का आयोजन होना है। यह परीक्षा प्रदेश के 8 जिला मुख्यालयों में होगी।
इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हुए अभ्यर्थी अपनी प्रोफाइल में जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in अथवा www.agriportal.cg.nic.in छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड, जनसंपर्क की वेबसाइट http://dprcg.gov.in ,चिप्स की वेबसाइट http://cgstate.gov.in] से डाउनलोड कर सकते है।
अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से एक संक्षिप्त यूआरएल भी प्राप्त होगा। अभ्यर्थी इस यूआरएल को क्लिक कर अपने मोबाइल पर सीधे एडमिट कार्ड प्राप्त कर उसका प्रिंट आउट ले सकते है।
प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी की प्रति के साथ ही प्रत्येक परीक्षा पाली के दौरान परीक्षा केन्द्र में जमा की जाने वाली व्यापम की प्रति भी है। अतः अभ्यर्थी संपूर्ण प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाले।अभ्यर्थी ध्यान दें अब डाक के द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाता है। इसलिए इसे वेबसाइट से ही डाउनलोड करें।
परीक्षा के लिए आईडी कार्ड जरूरी
परीक्षार्थियों को अपना फोटो युक्त आइडी कार्ड रखना होगा। आईडी प्रूफ के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पहचान पत्र के तौर पर मतदाता पहचान पत्र,
आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेंस, विद्यालय का फोटो युक्त परिचय पत्र, फोटो युक्त अंकसूची में से कोई भी एक पहचान पत्र की एक प्रति साथ ले जानी होगी।
परीक्षा केन्द्र न मिलने पर हेल्प लाइन
किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के संबंध में कठिनाई होती है तो हेल्पलाइन नम्बर 0771-2972780 और मोबाइल नमबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं। यदि इंटरनेट से प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो भी अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पास पोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केन्द्र जा सकते है।