UAE NEWS.भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूएई पहुंचे है। प्रधानमंत्री दो दिन के दौराने पर है। जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत में गार्ड आफ आनर के साथ किया गया। साथ ही यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मोदी को गले भी लगाया।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर यूएसई गए है। यूएई में अबू धाबी में कार्यक्रम में शामिल होंगे और 65 लोगों को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री का यह 7वां यूएई का दौरा है। वे पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद 2015 में गए थे।
पीएम मोदी ने यूएई में कहा कि मैं गर्मजोशी से किए गए इस स्वागत के लिए आभारी हूं। जब भी मैं यहां आपसे मिलने आता हूं मुझे हमेशा लगता है कि मैं अपने परिवार से मिलने आया हूं। हम बीते सात महीनों में 5 बार मिल चुके है। इससे हमारे करीबी संबंधों का पता चलता है।
द्विपक्षीय संधि पर हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति के साथ बातचीत के दौरान कहा कि आज हम जिस द्विपक्षीय संधि पर हस्ताक्षर करने जा रहे है वह सभी जी-20 देशों के लिए बड़ी खबर बनने जा रही है और इससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाएं मजबूत होंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे पर भारत और यूएई के बीच पोर्ट्स, फिनटैक और कई सेक्टर्स में अमह समझौते होंगे।
अबू धाबी में यूपीआई सेवा
पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयाल ने अबू धाबी में यूपीआई रूपे कार्ड सेवा की शुरूआत की। मोदी ने नाहयान के साथ रूपे और यूपीआई से पेमेंट भी की।