MAHASMUND. बेरोजगारों युवाओं के लिए जॉब का एक अच्छा मौका मिलने जा रहा है। दरअसल, महासमुंद जिले में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है। 28 फरवरी को मचेवा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रोजगार कार्यालय परिसर में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैंप लगेगा।
जिला रोजगार अधिकारी के मुताबिक प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक SIIT लिमिटेड रिलेशनशिप मैनेजर -ICICI बैंक के 20 पद और एचडीएफसी बैंक के 10 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेगा। इस प्लेसमेंट कैंप में चयन होने के बाद 21000 से 35000 रुपए प्रतिमाह की दर पर वेतन मिलेगा।
महासमुंद प्लेसमेंट कैंप के लिए 10वीं, 12वीं समेत स्नातक 50 प्रतिशत के साथ आवेदक को उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए उम्र की सीमा 18 साल से 30 साल के तक रखी गई है।
इसी तरह एलएंडटी फाइनेंस में एफएलओ के पद में वैकेंसी निकली है। 12वीं पास आवेदकों को 13000 रुपए प्रतिमाह का वेतन मिलेगा। जॉब फेयर में उपस्थित होने वाले इच्छुक शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्रों के साथ दिए गए टाइम स्लॉट पर उपस्थित हो सकते हैं।
दंतेवाड़ा में भी भर्ती…इन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन
दंतेवाड़ा में डीएमएफ मद से डॉक्टरों की भर्ती की जानी है। जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा के स्वीकृत पद के विरूद्ध और जनहित को ध्यान में रखते हुए भर्तियां होंगी।
इसमें चिकित्सा विशेषज्ञों एवं चिकित्सा अधिकारी के प्रसूति शास्त्री का 02 पद, बाल चिकित्सा (एमडी) के 02 पद, निश्चेतना विशेषज्ञ का 01 पद, चिकित्सक का 01 पद, ईएनटी विशेषज्ञ का 01 पद, हड्डी रोग विशेषज्ञ का 01 पद और चिकित्सा अधिकारी के 10 पदों पर भर्ती होगी।
जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में 08 चिकित्सा विशेषज्ञों और 10 चिकित्सा अधिकारियों के पदों को संविदा (डी.एम.एफ.) के अन्तर्गत भर्ती किया जाएगा। इसमें पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि 5 मार्च दिन मंगलवार रात 12 बजे तक रखी गई है।
इसके बाद वर्चुअल इंटरव्यू 7 मार्च गुरुवार सुबह 11 बजे से 4 बजे तक होगा। अभ्यर्थी https://forms.gle/VynPPyUSyMnLa8F59 लिंक के माध्यम से अपनी योग्यता संबंधी विवरण अपलोड कर सकते हैं।