RAIPUR. लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरम हो रही है। पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं। वहीं PCC चीफ दीपक बैज ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि BJP में हिम्मत है तो सभी 9 सांसदों को लड़ाए। फिर देखते हैं चुनाव में किसकी जीत होती है।दीपक बैज ने कहा कि मेरा दावा है कि कांग्रेस, BJP से ज्यादा सीटें जीतेगी।
वहीं नक्सल क्षेत्र के आदिवासी पहली बार रायपुर पहुंचे, तो इस मामले पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि आदिवासियों को घुमाने से सरकार का पाप नहीं धुलता है।
उन्होंने आगे कहा कि HM कोयलीबेड़ा क्यों नहीं गए, जहां फर्जी मुठभेड़ हुआ। BJP सरकार में लगातार फर्जी मुठभेड़ हो रहे हैं।
ऐसे में आदिवासियों को घुमाने से क्या होगा?
डिप्टी CM विजय शर्मा का नक्सलियों से चर्चा को लेकर भी PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि अभी विजय शर्मा नए-नए गृहमंत्री बने हैं।
नई दुल्हन रोटियां बनाती है तो चूड़ियां खनकती हैं। अभी चूड़ी खनक रही है, इसलिए अलग अलग बयान आ रहा हैं।
सभी BJP नेता इस विषय पर अलग बयान क्यों दे रहे हैं? केंद्र नक्सल मुद्दे पर क्या चाहती है, यह पूछना चाहिए।
बता दें की लोकसभा चुनाव के लिए मार्च महीने के मध्य तक आचार संहिता लागू की जा सकती है । वहीं अप्रैल मध्य से चुनाव होने की संभावना बताई जा रही है ।
इस बीच भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे को लगातार बयान बाजी के जरिए टारगेट कर रहे हैं । विधानसभा में जीत से उत्साहित भाजपा इस बार 11 की 11 लोकसभा सीट में जीतने का दावा कर रही है।