RAIPUR. प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। इस बीच, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2024-25 के लिए कई Changes किए हैं। इसके अनुसार आवेदन में 10 दिन से जयादा पुरानी फोटो नहीं लगाई जा सकती है। इसलिए, कैंडिडेट्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि अपलोड की जा रही तस्वीर 4 फरवरी से पहले न खींची गई हो।
इसके साथ ही अपलोड की जाने वाली फोटो के नीचे कैंडिडेट का नाम और जिस तारीख को तस्वीर खींची गई है, उसका भी उल्लेख करना होगा। कैंडिडेट का तीनों राउंड में एक जैसे लुक होना जरूरी है।
इसके तहत अगर कोई कैंडिडेट दाढ़ी वाली तस्वीर अपलोड करता है, तो उसे प्रीलिम्स, मेन्स (रिटेन) और इंटरव्यू या पर्सनालिटी टेस्ट में उसी लुक के साथ मौजूद होना होगा। ठीक यही बात चश्मे, मूंछ समेत अन्य को लेकर भी है।
बता दें कि UPSC के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए 5 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। UPSC की ओर से इस साल सिविल सर्विस के कुल 1,056 और फॉरेस्ट सर्विस के लिए 150 पदों पर वैकेंसी का जारी की है।
प्रीलिम्स परीक्षा 26 मई को आयोजित होने वाली है। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड है। इसके साथ ही इस वेबसाइट पर आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी भी मिल जाएगी।
व्यापमं 2 फरवरी से 23 जून तक लेगा प्रवेश
दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने इस साल होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी किया गया है। इसके मुताबिक सबसे पहले 2 जून का प्रीबीएड और सबसे अंतिम 23 जून को PPT का एग्जाम होगा।
जानकारी के अनुसार एंट्रेंस एग्जाम मई-जून में आयोजित किए जाएंगे। एमसीए की परीक्षा 30 मई को होगी। इससे ही प्रवेश परीक्षाओं की शुरुआत होगी। जबकि आवेदन की प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होगी। इसके लिए भी व्यापमं से जल्द निर्देश जारी किए जाएंगे। पिछले साल व्यापमं से 11 तरह की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी।