WHATSAPP. व्हाट्सएप में समय-समय पर नए फीचर अपडेट आ रहे है। जिससे यूजर्स को काफी सुविधा मिल रही है। वहीं अब व्हाट्सएप पर प्राइवसी को भी ध्यान रखते हुए नया फीचर लाने की योजना है। जो प्रोफाइल पिक्चर से जुड़ी होगी। माना जा रहा है कि अब प्रोफाइल पिक्चर की स्क्रीनशाॅट नहीं ली जा सकेगी।

व्हाट्सएप के आने वाले एंड्रायड बीटा वर्जन 2.24.4.25 में देखा गया है कि जसे अगले कुछ हफ्तों में इसे सभी के लिए पेश कर दिया जाएगा। व्हाट्सएप यूजर्स को परमिशन देता है कि वह जब चाहें, जितनी बार चाहें अपनी प्रोफाइल फोटो को बदल सकते है,

लेकिन काफीसमय से लोगों ने इस पर चिंता जताई है कि सुरक्षा की कमी के कारण अगर कोई उनकी तस्वीर का स्क्रीनशाॅट लेने की कोशिश करता है तो आराम से ले सकता है।

ये एक किसी प्राइवेसी के लिए ठीक नहीं है और इसका उपयोग गलत इरादों के साथ किया जा सकता है।

स्क्रीनशाॅट लेना किसी व्यक्ति की गोपनीयता का गंभीर उल्लंघन है और ज्यादातर मामलों में यूजर्स को पता भी नहीं चलता कि कोई आपकी तस्वीर के साथ ऐसा करता है।

एकाउंट यूजर्स को हो जाएगी जानकारी
व्हाट्सएप ने यूजर्स को अलर्ट करने का एक अच्छा तरीका ढूंढ लिया है और यह तब लागू होजा जब कोई किसी यूजर की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशाॅट लेने की कोशिश करेगा।

कोई अगर प्रोफाइल फोटो कैप्चर करने की कोशिश करता है तो उसे पहले एक काली स्क्रीन मिलेगी और अकाउंट यूजस को एक मैसेज के साथ नोटिफाई किया जाएगा।

जिसमें लिखा होगा ऐप प्रतिबंधों के कारण स्क्रीनशाॅट नहीं लिया जा सकता। यह प्राइवेसी आॅप्शन नहीं होगी। जिसका मतलब है कि प्राइवेसी सेटिंग को मेनुअल नहीं किया जा सकता है।





































