RAIPUR.चिकित्सा के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। प्रदेश के मेडिकल काॅलेजों में आवेदन शुरू हो गया है। 9 मार्च तक फार्म भरे जाएंगे। पिछली बार राज्य के करीब 40 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने नीट-यूजी में हिस्सा लिया था। जिसमें से 19 हजार प्रतिभागी क्वालीफाई रहे।
बता दें, प्रदेश के मेडिकल काॅलेजों में एमबीबीएस में 1910 सीट है वहीं बीडीएस की 600 सीट है। इसमें प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस (नीट) यूजी-2024 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए आवेदन मार्च तक होंगे। वहीं इसकी परीक्षा 5 मई को आयोजित की जाएगी।
प्रदेश में 13 मेडिकल काॅलेज
प्रदेश में सरकारी व निजी मिलाकर कुल 13 मेडिकल काॅलेज है। जिसमें से 10 सरकारी व 3 प्राइवेट मेडिकल काॅलेज है। सरकारी काॅलेजों में कुल 1460 सीटें है व निजी मेडिकल काॅलेजों में एमबीबीएस की 450 सीटें है। इसी तरह एक सरकारी सहित 6 निजी डेंटल काॅलेज है।
13 भाषाओं में होगी परीक्षा
नीट यूजी इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित कुल 13 भाषाओं में परीक्षा होगी। यह परीक्षा कुल 720 अंकों के लिए होगी। इसमें 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। अन्य जानकारी वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी की गई है। इसी तरह नीट पीजी की परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
काॅलेज की सीटें
प्रदेश भर के काॅलेजों में यूजी की सीटे नेहरू मेडिकल काॅलेज रायपुर में 230, बिलासपुर मेडिकल काॅलेज 180 सीट, राजनांदगांव मेडिकल काॅलेज में 125 सीट, जगदलपुर मेडिकल काॅलेज में 125 सीट, अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज में 125 सीट, रायगढ़ मेडिकल काॅलेज में 100 सीट, कांकेर मेडिकल काॅलेज में 125 सीट, कोरबा मेडिकल काॅलेज में 125 सीट, महासमुंद मेडिकल काॅलेज में 125 सीट, दुर्ग मेडिकल काॅलेज में 200 सीट, निजी मेडिकल काॅलेज रायपुर में 300 सीट निजी मेडिकल काॅलेज भिलाई में 150 सीट है।