MUMBAI. बॉलीवुड की एक और मूवी बॉक्स ऑफिस में आ गई है। इस हफ्ते पड़े पर्दे पर कुछ खट्टा हो जाए Kuch Khatta Ho Jaay आई। मशहूर सिंगर गुरु रंधावा की डेब्यू फिल्म में सई मांजरेकर ने स्क्रीन शेयर की है। गुरु-सई की इस फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों को निराशा हाथ लगी है। अच्छी ओपनिंग से रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शक देखने नहीं पहुंच रहे हैं।
अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले सिंगर गुरु रंधावा की डेब्यू फिल्म Kuch Khatta Ho Jaay बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिला जुला रिस्पॉन्मस मिला है।
हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि कुछ खट्टा हो जाए दर्शकों को एंटरनेट करेगी और पहले दिन ठीक-ठाक कमाई कर लेगी। रिलीज के पहले दिन ही सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरसती नजर आई। वहीं अब Kuch Khatta Ho Jaay की ओपिंग डे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।
Kuch Khatta Ho Jaay अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई। फिल्म ने पहले दिन मुश्किल से लाखों में कमाई की। वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आएगा और ये शनिवार और रविवार की छुट्टी के दिन अच्छा खासा कलेक्शन करेगी। Kuch Khatta Ho Jaay गुरु रंधावा और सई मांजरेकर ने लीड रोल प्ले किया है।
इस फिल्म में अनुपम खेर और इला अरुण ने सपोर्टिंग रोल निभाया है। फिल्म एक फैमिली ड्रामा है जो एक ऐसी लड़की की कहानी है जो आईएएस बनने के लिए काफी मेहनत कर रही है। हालांकि उसकी शादी गुरु रंधावा से कर दी जाती है। इसके बाद कहानी में काफी ट्विस्ट और टर्न आते हैं।