BILASPUR.सरकण्डा क्षेत्र में हुए ड्राइवर की हत्या की घटना की चर्चा हर जगह हो रही है। बेरहमी से फावड़ा व लकड़ी के बत्ते से पीट-पीटकर हत्या की गई। इस मामले के बाद डिप्टी सीएम अरूण साव के निर्देश पर भाजपा नेताओं का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा।
इस दौरान मृतक के पिता से डिप्टी सीएम ने मोबाइल पर बात की। बेटे को इंसाफ दिलाने की गुहार पिता ने लगाई। उन्होंने डिप्टी सीएम व गृहमंत्री से बात करते हुए आरोपियों के घरों में बुलडोजर चलाने की मांग की। इस पर मृतक के पिता को आश्वासन दिया गया और कड़ी कार्रवाई करने की बात कहीं गई।
बता दें, सरकण्डा क्षेत्र के खमतराई में बुधवार की रात सड़क पर निर्माण सामग्री रखने के नाम पर हुए विवाद के बाद युवकों ने ड्राइवर व उसके दोस्त पर हमला कर दिया।
मारपीट के दौरान युवकों ने फावड़ा से वार करते हुए ड्राइवर की हत्या कर दी। इस घटना में ड्राइवर का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने एक महिला व नाबालिग सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
डिप्टी सीएम से कराई बात
शनिवार को डिप्टी सीएम अरूण साव के निर्देश पर भाजपा नेता धनंजय गोस्वामी सहित अन्य लोग पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।
जहां पर डिप्टी सीएम अरूण साव व विजय शर्मा से बात कराई। मृतक के पिता बात करते हुए भावुक हो गए और कहा कि हत्यारों में उनका परिवार उजाड़ दिया है।
पंकज उनका इकलौता बेटा था। उसके जाने के बाद पूरा परिवार बिखर गया। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
साथ ही उनके घरों में बुलडोजर चलाने की भी मांग की। डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया और सख्त कार्रवाई करने की बात कहीं है।