RAIPUR. छत्तीसगढ़ के रामभक्तों के लिए एक खुशखबरी आई है। दरअसल, छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक चलाई जा रही विशेष ट्रेन हर हफ्ते चलेगी। 12 कोच वाली इस ट्रेन में एक बार में छत्तीसगढ़ के करीब 850 श्रद्धालु श्री रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा सकेंगे। यह विशेष ट्रेन 5 मार्च से शुरू होगी।
इसके लिए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की मौजूदगी में श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और आईआरसीटीसी के बीच विशेष ट्रेन चलाने और आवश्यक व्यवस्था के लिए तीन साल के लिए एमओयू हुआ।
जानकारी के अनुसार 12 काेच की यह स्पेशल ट्रेन हर सप्ताह चलेगी। इसमें 850 यात्री एक बार में दर्शन करने अयोध्या जाएंगे। ट्रेन में 11 काेच यात्रियों के लिए होगा और एक कोच में खाना पान और विशेष सुविधाओं के लिए रिजर्व रखा गया है।
इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने आईआरसीटीसी को एजेंसी नियुक्त किया है। इसके अलावा यात्रियों को सफर से पहले सूचना भी दी जाएगी।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के समय पीएम नरेंद्र मोदी ने गारंटी दी थी कि अगर सरकार बनेगी तो छत्तीसगढ़वासियों को मुफ्त में रामलला के दर्शन करवाने अयोध्या ले जाएंगे।
इन स्टेशनों से गुजरेगी स्पेशल ट्रेन
रायपुर संभाग के लिए ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन से जाएगी। बिलासपुर संभाग की ट्रेन रायगढ़ और बिलासपुर स्टेशन से रवाना होगी। दुर्ग और बस्तर संभाग के लिए ट्रेन दुर्ग और राजनांदगांव स्टेशन से जाएगी। इसके अलावा सरगुजा संभाग के लिए स्पेशल बस की व्यवस्था की जा रही है। इस संभाग के यात्रियों को बस से अयोध्या ले जाया जाएगा।
ऐसा होगा पूरा सिस्टम
संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि पहले सभी संभाग से 55 वर्ष से अधिक उम्र वाले यात्रियों को मौन दिया जाएगा। सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दे दिए गए हैं कि हितग्राहियों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त कर उनकी जांच करें और जिलेवार निर्धारित कोटे के अनुसार यात्रियों की सूची तैयार करें।
सूची आईआरसीटीसी और पर्यटन मंडल नोडल एजेंसी को भेजी जाएगी। प्रत्येक जिले से 40 यात्रियों पर एक अनुरक्षक भी भेजा जाएगा। छत्तीसगढ़ से हर साल 20,000 से ज्यादा लोगों को अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए भेजने का लक्ष्य तय किया गया है।