RAIPUR. छत्तीसगढ़ में लोक सभा चुनाव होने है। ऐसे में चुनाव आयोग ने तबादले के नियमों को लेकर फरमान जारी किया है। जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि एक जगह पर तीन साल तक सेवा दे चुके अधिकारी-कर्मचारियों का तबादला किया जाए। तबादला उस संसदीय क्षेत्र से बाहर होना चाहिए।
बता दें, भारत निर्वाचन आयोग ने लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए देशभर के सभी राज्यों को पत्र लिखकर तबादला के लिए बनाए गए मापदंडों व निर्देशों का गंभीरता व कड़ाई के साथ पालन करने के निर्देश दिए है।
स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने की दिशा में स्थानांतरण नीति पर अक्षरशः पालन करने की हिदायत दी है। आयोग ने कहा है कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक जिले में तीन साल की नौकरी कर ली है उनका तबादला किया जाना है।
संसदीय क्षेत्र से बाहर हो तबादले
आयोग ने कहा है कि तबादला एक से दूसरे जिले के बजाए संसदीय क्षेत्र से बाहर करना होगा। आयोग ने दो टूक हा है कि तय किए गए मापदंड का पालन करना होगा और इसकी सूची भी आयोग को प्रेषित करनी होगी।
लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण के साथ ही प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया है।
चुनावी तैयारियों की दिशा में आगे बढ़ते हुए आयोग ने सबसे महत्वपूर्ण कार्य को आगे बढ़ाना भी प्रारंभ कर दिया है।
अफसरों की मांगी है सूची
आयोग ने राज्य ऐसे अफसरों की सूची मांगी है जिन्होंने एक स्थान पर तीन साल की अवधि को पूरी कर ली है। तबादले में अक्सर खाना पूर्ति ही देखने को मिलती है इस वजह से इस बार आयोग ने सख्त रूख करते हुए नियम के मुताबिक अफसरों के तबादले करने निर्देश दिए है।