RAIPUR. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का अटैचमेंट समाप्त करने का फैसला लिया है। इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि शिक्षा विभाग में कई ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने लंबे अरसे से ना तो स्कूल गए हैं और ना ही उन्होंने कक्षा में छात्रों को पढ़ाया है। ऐसे अनेकों शिक्षक हैं, जिन्होंने लंबे अरसे से ना अपने स्कूल गए हैं और न ही जिस शिक्षकीय कार्य के लिए उनकी पोस्टिंग हुई है, उस दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
अब सवाल उठता है कि आखिर वह शिक्षक कर क्या रहे थे, जिनकी नियुक्ति हुई तो शिक्षकीय कार्य के लिए है लेकिन वह लंबे समय से गैर शैक्षिक कार्य कर रहे थे। तो आपको बता दें की शिक्षा विभाग से ही जुड़े हुए कई ऐसे ऑफिशियल कार्य होते हैं
जिन्हें शिक्षकों को ही करना पड़ता है क्योंकि या तो वह पद रिक्त होते हैं, या फिर शासन के निर्देशानुसार ऐसे कार्यों को संचालन के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है। लेकिन शासन ने अब यह फैसला लिया है कि गैर शिक्षकीय कार्य में लगे हुए सभी शिक्षकों को उनके मूल पदों में भेजा जाएगा।