RAIPUR. छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने आज अपना पहला बजट पेश किया है। इस बजट को लेकर भाजपाई काफी खुश है। आज PC में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखा, किसान, युवा, महिला वर्गो के बजट में प्रावधान किया गया।
बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में विशेष काम करेंगे। इस बजट से राज्य का चहुमुंखी विकास होगा। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने इस मोदी की चाटुकारिता वाला बजट बताया है।
बजट पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास मंहत ने कहा है कि बजट से हमें अत्यधिक निराशा हुई है। लच्छेदार भाषण से विकास की बात कही गई, OP चौधरी ने छत्तीसगढ़ से ज्यादा मोदी का नाम लिया, यह बजट मोदी की चाटुकारिता वाला बजट है। जबकि बजट में मोदी की गारंटी भी शामिल नहीं है।
वहीं बजट पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि बजट में विकास का कोई विजन नहीं है। जमा-खर्च के अलावा बजट में कुछ भी नहीं हैं।हमारी सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर लागू किया गया है। चप्पल देने की योजना के अलावा कोई नई योजना नहीं है। इस योजना से फिर से लोगों को अलग अलग पांव के चप्पल मिलेंगे।
वहीं भाजपा नेताओं का मानना है कि मोदी की गारंटी वाले बजट में सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है। क्योंकि को भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। बजट पर कांग्रेसियों ने कहा कि बजट में कोई नई चीज नहीं है। बजट को गोलमोल बनाया गया है। कांग्रेस की कई योजनाओं को नया नाम दिया गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में विष्णुदेव साय सरकार आज अपना पहला बजट पेश कर दिया है। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ सरकार का बजट पेश किया है। प्रदेश में सरकार बनाने से पहले भाजपा ने जनता से कई अहम वादे किए थे। अब उन वादों को पार्टी बजट में उतारने की कोशिश कर रही है।