BILASPUR.छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच में अचानक से आग लगने से हड़कंप मच गया। जब यह घटना हुई तब ट्रेन बिलासपुर प्लेट फार्म नंबर-2 पर खड़ी थी। सुबह छह बजे के आसपास ट्रेन रवाना होने ही वाली थी कि उससे पहले अचानक से आग लग गई। जिससे बेडरोल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी होते ही सीआपीएफ के जवान पहुंचे और आग पर काबू पाया गया।
बता दें, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच में शुक्रवार की सुबह छह बजे अचानक से आग लग गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन प्लेटफार्म 2 पर खड़ी थी। तभी एसी कोच एम-1 में अचानक से आग की लपटें उठने लगी। आग के कारण कोच के सीट व बेडरोल पूरी तरह से जल गए।
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की रैक से ही बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर ट्रेन चलाई जाती है। इसी परिचालन के लिए ट्रेन कोचिंग डिपो से बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर आकर खड़ी हुई थी। ट्रेन के दरवाजे यात्रियों को बैठाने के लिए खुलने ही वाली थी। उससे पूर्व ही आग लग गई। किसी को जान माल की हानि नहीं हुई है।
यात्रियों में हड़कंप
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच में आग लगने की सूचना मिलते ही प्लेटफार्म व स्टेशन में खड़े यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। जब यह घटना हुई तब ट्रेन में यात्री नहीं थें
शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
एसी कोच में मौजूद लोगों के मुताबिक आग एकाएक ही लग गया। वहां न तो कोई ज्वलनशील पदार्थ थी और न ही किसी ने आग लगाया। अचानक से लगे आग का कारण प्रथम दृष्टा के मुताबिक शार्ट सर्किट को ही माना जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है आग लगने का क्या कारण है उसकी भी छानबीन की जा रही है।