BALOD. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। 10 साल का छात्र मध्याह्न भोजन करने के बाद स्कूल से निकला और फिर लौटकर नहीं आया। केयर टेकर ने शाम को बच्चे का बस्ता स्कूल में देखा। उसने स्कूल के स्टाफ को इसकी जानकारी दी। सूचना घर वालों तक पहुंची। बच्चे की तलाश शुरू हुई। तलाश के दौरान बच्चे की लाश स्कूल से थोड़ी दूर स्थित नवनिर्मित गोठान में मिली। मासूम को दर्दनाक तरीके से मार दिया गया। उसके सिर पर पत्थर पटका गया और गले में राड घुसा हुआ मिला।
एसपी जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि घटना बुधवार 31 जनवरी की है। मृत छात्र का नाम तोरण लाल साहू है। वह अर्जुंदा थाने के ग्राम चीजा का निवासी था। तोरण रोज की तरह बुधवार को स्कूल गया था। उसने दोपहर एक बजे मध्याह्न भोजन किया। उसके बाद शौच के लिए स्कूल से निकला, उसके बाद वह वापस लौटकर नहीं आया। शाम को जब चौकीदार स्कूल का गेट बंद करने गया, तब उसने तोरण का बस्ता देखा। चपरासी ने स्टाफ और बच्चे के परिजनों को इसकी सूचना दी। तलाश के दौरान तोरण की लाश स्कूल से थोड़ी दूर गोठान में मिली थी।
एसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मासूम बच्चे की हत्या को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। वह फौरन हत्यारे को पकड़ने की मांग करने लगे। समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। ग्रामीणों से बयान लेने के दौरान पुलिस को पता चला कि तोरण के पिता केमन साहू व उसके बड़े भाई के बीच विवाद था। केमन व उसके बड़े भाई के बीच कोरोनाकाल के दौरान मारपीट भी हुई थी।
पुलिस ने इसी एंगल से जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि केमन साहू के बड़े भाई का एक 14 साल का बालक घर पर नहीं है। पुलिस ने 14 साल के बालक की तलाश की, वह चीचा में ही घूमता हुआ मिल गया। पुलिस ने बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने तोरण की हत्या करना स्वीकार कर लिया। बताया कि तोरण गोठान के पास उसे मिल गया था। वह उससे गाली गलौच करने लगा था। गुस्से में उसने पत्थर पटकर उसकी हत्या कर दी।
सिर पर पत्थर मारने से वह बेहोश हो गया। फिर वहीं पड़े लोहे के राड से मृतक बालक के गले में मारा, जिससे राड मृतक बालक के गले के आर-पार हो गया। इसके बाद वहीं पड़े सीमेंट की बोरी मृतक बालक के उपर ढंक दिया और तालाब पार के रास्ते से भाग गया। पूछताछ करने पर नाबालिग बालक द्वारा अपने चचेरे भाई को मारना स्वीकार किया। आरोपी नाबालिग को अभिरक्षा में बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।