RAIPUR. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा एक बार फिर शुक्रिया हो गई है । विधानसभा चुनाव के जैसे एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा के दिग्गज नेताओं का आवागमन होने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार फरवरी के अंत और मार्च के प्रारंभ में भाजपा के बड़े दिग्गज नेताओं का जमावड़ा छत्तीसगढ़ में लगेगा।
अब तक दो जानकारी मिली है उसके अनुसार 22 फरवरी को गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। इसके बाद 8 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं। बता दे की 8 मार्च को छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किश्त जारी होने जा रहा है। वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 3 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा एक्टिव हो गई है। अमित शाह 22 फरवरी को सुबह 10 बजे जाकर कोडांगांव जाएंगे । जहां पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे । जांजगीर में आमसभा लेंगे और बिलासपुर में बुद्धिजीवियों के सम्मेलन में शामिल होंगे ।शाम को वापस दिल्ली लौट जाएंगे