RAIPUR. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा का आज से राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो गया है। इस पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इसे राहुल गांधी को रोकने के लिए अधिवेशन बताया है तो वहीं टीएस सिंहदेव ने कहा है कि मोदी की गारंटी पर काम नहीं हुआ है।
भाजपा के अधिवेशन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मंत्री TS सिंहदेव का बयान आया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा BJP का अधिवेशन राहुल गांधी को रोकने को लेकर है। न्याय यात्रा से डरी BJP अधिवेशन कर रही है। अमित शाह की रणनीति इस बार काम आने वाली नहीं है। मोदी की कोई गारंटी पूरी नहीं हुई है।
वहीं TS सिंहदेव ने कहा मोदी की गारंटी पर काम नहीं हुआ है। सभी गारंटी केवल प्रचार में है। सच्चाई देखने के लिए एक आईना सामने रखना चाहिए। वहीं 400 सीट जीतने वाले भाजपा नेताओं के बयान पर सिंहदेव ने कहा कि आखिर भाजपा इतनी सीट लाएगी कहां से?
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से राष्टीय राजधानी दिल्ली में शुरू हो गया है । इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव , विजय शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित भारतीय जनता पार्टी के मंत्री, सांसद, विधायक प्रदेश पदाधिकारी कल शाम को ही दिल्ली रवाना हो गए हैं ।
इस अधिवेशन में छत्तीसगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के 300 से अधिक नेताओं कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं । दो दिन तक चलने वाले इस राष्ट्रीय अधिवेशन में पुराने अधिवेशन में दिए गए निर्देश और टास्क की समीक्षा की गई । वहीं लोकसभा चुनाव को देखते हुए नई कार्य योजना तैयार की जा रही है ।
लोकसभा चुनाव के पहले होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , गृह मंत्री अमित शाह के अलावा जनता पार्टी के कई राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे । पूरे देश के भारतीय जनता पार्टी के नेता, मंत्री , विधायक इस अधिवेशन में हिस्सा ले रहे हैं।