RAIPUR. देशभर में अग्निवीर योजना को लेकर मची सियासी खलबली के बीच पूर्व CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। भूपेश ने कहा है कि केंद्र में इस बार कांग्रेस की सरकार बनी तो सेना की अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा। फिर से पक्की भर्ती शुरू की जाएगी।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेे लिखा है कि केंद्र में हमारी सरकार आते ही अग्निवीर योजना रद्द होगी। फिर से पक्की भर्ती शुरू होगी। वहीं एक अन्य पोस्ट पर उन्होंने छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे महतारी वंदन योजना को लेकर भी साय सरकार पर निशाना साधा।
पूर्व CM ने कहा कि गारंटी गायब है। पहले तो जब चुनाव से पूर्व ही फार्म भरवा लिए थे, तो दोबारा फार्म क्यों भरवाए? उन सबके खाते में राशि चली जानी चाहिए थी।
पहले वाली “नौटंकी” थी या अब वाली? दूसरा, जब महिलाओं ने आवेदन कर दिया है तो उनके नाम क्यों गायब हो रहे हैं?
गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी न्याय यात्रा के जरिए ‘अग्निवीर’ योजना के खिलाफ बोल रहे हैं। इस दौरान वे युवाओं से मुलाकात कर रहे हैं।
उन्होंने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर लिखा था कि सरकार ने ‘अग्निवीर’ स्कीम लॉन्च कर अनगिनत युवाओं के सपने नष्ट कर दिए हैं।
ऐसे समझें अग्निवीर योजना
इस योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में युवाओं की भर्ती चार साल के लिए होगी और उन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा। आर्मी में सैनिक (जवान), नेवी में नाविक और एयरफोर्स में एयरमैन की भर्तियां इस योजना के तहत होंगी।
4 साल बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। बाकी 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी नियुक्ति दी जाएगी।