RAIPUR. छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में Bed में एडमिशन के लिए व्यापमं परीक्षा आयोजित करने जा रही है। इसके लिए 2 जून को प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यानी बीएड में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 24 मार्च तक भरे जाएंगे।
परीक्षा जून में होने की वजह से माना जा रहा है कि इस बार जुलाई से ही काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। इसी तरह डीएलएड की प्रवेश परीक्षा भी 2 जून को होगी। इसके लिए भी आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बता दें कि प्रदेश में बीएड कॉलेजों में 14400 सीटें हैं। राज्य के 91 कॉलेजों में डीएलएड की साढ़े छह हजार सीटें हैं। पिछली बार इस कोर्स की भी डिमांड थी।
इसी तरह चार वर्षीय बीए.बीएड व बीएससी.बीएड के लिए भी व्यापमं से आवेदन मंगाए जा रहे हैं। इसके फार्म भी 24 मार्च तक भरे जाएंगे। हालांकि, यह प्रवेश परीक्षा 13 जून को परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रदेश के इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए व्यापमं से परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए शेड्यूल इसी सप्ताह जारी हो सकता है।
इसे लेकर तैयारी की जा रही है। प्री इंजीनियरिंग टेस्ट की 6 जून को और पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी।
इसी तरह प्री फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी), प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी), बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए व्यापमं से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इसके लिए शेड्यूल जारी किया जा चुका है। आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है।