RAIPUR. छत्तीसगढ़ में भाजपा ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद कर दिया है । भाजपा के राष्ट्रीय नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए हुए हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वागत किया ।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव समेत 8 विधायक और संगठन के 10 पदाधिकारी भी मौजूद थे । अमित शाह ने गुरुवार को कोंडागांव में बस्तर क्लस्टर की लोकसभा चुनाव समिति की बैठक ली और वहां से जांजगीर चांपा के लिए रवाना हो गए ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कोण्डागांव में करीब 1 घंटे तक कलस्टर स्टार की बैठक ली। बता दें कि यहां पर पहली बार कलस्टर स्तर की बैठक हुई है। इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार की दोपहर कोण्डागांव पहुंचे। कोण्डागांव के ऑडिटोरियम भवन में गृह मंत्री लगभग 1 घंटे का कलस्टर स्टार की बैठक ली।
बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, बस्तर कलस्टर प्रभारी, कोण्डागांव जिला के दोनों विधायक सहित 120 कलस्टर स्तर के अपेक्षित सदस्य उपस्थित रहे। कोण्डागांव जिला में हुई इस बैठक में जिला के केवल 7 अपेक्षित सदस्यों को ही इस शामिल किया गया था।
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर विजय हासिल करने की भाजपा ने रणनीति बना रखी है। इसी रणनीति के तहत गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कलस्टर स्तर की बैठक लेने कोण्डागांव पहुंचे थे। यह पहली बार हुआ है कि जब कलस्टर स्तर की बैठक कोण्डागांव में आयोजित की गई है।
इस बैठक में गृह मंत्री के अलावा मुख्यमंत्री, प्रदेश सह प्रभारी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक, मंत्री केदार कश्यप, कलस्टर प्रभारी बस्तर कलस्टर प्रभारी व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर समेत 120 कलस्टर पदाधिकारी मौजूद रहे।