TEC NEWS.व्हाट्सऐप एक ऐसा पाॅपुलर ऐप है जो लगभग सभी मोबाइल में मिल जाएगी। व्हाट्सऐप के साथ-साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम भी लोगों का फेवरेट ऐप है। ऐसे कई यूजर्स हैं जो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी शेयर करना पसंद करते है।
वहीं ऐसे भी कई लोग हैं जो व्हाट्सऐप स्टेटस का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, जहां फेसबुक बड़ी संख्या के साथ फोटो, स्टेटस, वीडियो शेयर करने की जगह है। वहीं व्हाट्सऐप का इस्तेमाल खास तौर पर वन टू वन के साथ बातचीत के लिए किया जाता है, जो इमेज, लिंक और वीडियो को साझा करने की सुविधा देता है।
बता दें, ये दोनों यूनीक है और दोनों में एक सामान्य सुविधा है, जो आपको 24 घंटे के लिए अपने आॅडिएंस के साथ टेक्सट, फोटो या वीडियो शेयर करने की सुविधा देती है। जिसे व्हाट्सऐप पर स्टेटस और फेसबुक पर स्टोरी के रूप में जाना जाता है दिलचस्प बात यह है कि कई यूजर्स दोनों प्लेटफार्मों पर एक ही कंटेंट शेयर करते है।
व्हाट्सऐप यूजर्स को अपने स्टेटस को डायरेक्ट फेसबुक स्टोरीज पर आॅटोमैटिकली शेयर करने की अनुमति देकर एक आसान साॅलूशन प्रदान करता है। अपने व्हाट्सऐप स्टेटस को फेसबुक पर आसानी से शेयर करने के लिए आपको सबसे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट को व्हाट्सऐप से लिंक करना होगा। यह स्टेटस प्राइवसी सेटिंग में शेयर माई स्टेटस एक्रास माई अकाउंट आॅप्शन को सेलेक्ट करके किया जा सकता है।
स्टेटस होगा शेयर आटोमेटिक
एक बार ये फीचर एक्टिवेट होने के बाद आपका स्टेटस आटोमैटिक रूप् से दोनों प्लेटफार्मों पर एक साथ शेयर किया जा सकेगा। जिससे दोनों ऐप पर अलग से मैन्युअली पोस्ट करने की जरूरत नहीं होगी। अपने फेसबुक अकाउंट की पुष्टि करने के बाद व्हाट्सऐप से बाहर निकले बिना इसे सीध अपनी स्टोरी पर शेयर करना सेलेक्ट कर सकते है।