RAIPUR. छत्तीसगढ़ में मोदी की एक और गारंटी पूरी हो गई है। राज्य सरकार ने महतारी वंदन योजना में लागू कर दी है। दरअसल, योजना से संबंधित प्रमाण-पत्र बनवाने में जनता को परेशानी हो रही थी, जिसे देखते हुए सरकार ने बड़ी राहत दी है।
इसके तहत अब किसी महिला को विवाहित होने की पुष्टि के लिए कई विकल्प दिए गए हैं। इन विकल्पों के नहीं होने पर महिला खुद शपथ पत्र देकर विवाहित होने की पुष्टि कर सकती है।
इसके अलावा यदि महिला के पास मोबाइल नंबर नहीं है तो इसके स्थान पर हितग्राही के द्वारा राशन कार्ड की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
महिला बाल विकास विभाग ने दस्तावेजों को एकत्र करने और योजना का लाभ लेने में आ रही दिक्कतों को लेकर आदेश जारी किया। महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों और सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र लिखकर इसकी सूचना भी दी है।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार यदि महिला हितग्राही के पास मोबाइल नम्बर नहीं है तो इसके स्थान पर हितग्राही के द्वारा राशन कार्ड की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत कर सकती है। गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए विवाहित महिला को विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, निवास प्रमाण, ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्र को शामिल किया गया है।
ये दस्तावेज होंगे मान्य
आदेश में बताया गया है कि महिला खुद के विवाहित होने की पुष्टि के लिए विवाह प्रमाण पत्र/ राशन कार्ड/ आधार कार्ड/ मतदाता परिचय पत्र/ निवास प्रमाण पत्र/ ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्र में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत कर सकती है। इन दस्तावेजों में से यदि कोई दस्तावेज उपलब्ध न हो तो विवाहित महिला स्व घोषणा पत्र शपथ पत्र प्रस्तुत कर सकती है।