BILASPUR.अयोध्या श्रीराम मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए खास तौर पर आस्था स्पेशल ट्रेन आखिरकार रवाना हो ही गई। शहर के उस्लापुर स्टेशन से यह ट्रेन 295 यात्रियों के साथ रवाना हुई। आस्था स्पेशल में यात्रा करने वाले यात्रियों का स्टेशन पर पुष्प वर्षा करते हुए किया। वहीं यात्रियों को प्लेट फार्म एक में लाउड स्पीकर से नाम पुकारते हुए बुलाया गया। स्टेशन में राम नाम गूंजता रहा। वहीं सुरक्षा के लिए खास तौर पर पुलिस बलों को तैनात किया। उत्साह से रवाना किया ट्रेन को।
बता दें, श्रीराम मंदिर अयोध्या की यात्रा के लिए खास तौर पर चलाई जा रही आस्था स्पेशल रविवार को उस्लापुर से रवाना हो गई। ट्रेन शाम की थी लेकिन दोपहर 1 बजे से ही स्टेशन यात्रियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। स्टेशन पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति सहित कई संगठनों के लोग मौजूद रहे। यात्रियों का बाजे-गाजे के साथ पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया। 20 बोगी वाले इस ट्रेन में राम भक्तों की टोली उत्साह से सवार होकर राम नाम लेते यात्रा की शुरूआत की।
जवानों ने किया जांच
आस्था स्पेशल के रवाना होने से पूर्व ही सीआरपी एफ के 50 से अधिक जवान स्टेशन पर पहुंचे। जिन्होंने यात्रियों की जांच की। ट्रेन में बोगियों की जांच करने के बाद यात्रियों को ट्रेन में एक-एक कर बैठाया गया। इस दौरान टीटीई भी मौजूद रहे जिन्होंने टिकट की जांच की उसके बाद यात्रियों को लाउड स्पीकर में नाम लेकर पुकारा गया। इस दौरान कई यात्रियों को जनरल टिकट के कारण रोक भी गया लेकिन बाद में रिजर्वेशन सूची आने के बाद ट्रेन में बैठने दिया गया।
7 फरवरी को होगी वापसी
ट्रेन सोमवार को सुबह अयोध्या पहुंचेगी और यात्रियों को रामलला के दर्शन कराए जाएंगे। फिर 7 फरवरी को श्रद्धालु वापस लौटेंगे।