US PRASIDENT ELECTION. भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी विवेक रामास्वामी अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से बाहर हो गए है। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प क समर्थन किया है। इससे अब साफ हो गया है कि वे राष्ट्रपति पद की रेस में नहीं है।
विवेक रामास्वामी बायोटेक उद्यमी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हम इस राष्ट्रपति अभियान को रोकने जा रहे है। मैंने डोनाल्ड ट्रंप को यह बताने के लिए फोन किया कि मैं उन्हें उनकी जीत पर बधाई देता हूं और अब आगे चलकर राष्ट्रपति पद के लिए उन्हें मेरा पूरा समर्थन मिलेगा।
आयोवा में पहले जीत चुके है ट्रंप
राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करने के लिए आयोवा के रिपब्लिंकन कॉकस में हुई वोटिंग में डोनाल्ड ट्रंप को मिली जीत और अपने बेहद खराब प्रदर्शन के ठीक बाद रामास्वामी ने यह ऐलान किया है।
पिछले साल किया था ऐलान
रामास्वामी ने पिछले साल फरवरी में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल होने का ऐलान किया था। तब वहां राजनीतिक हलके में उन्हें काफी कम लोग जानते थे। हालांकि आव्रजन और अमेरिका फर्स्ट जैसे मुद्दों का उठाकर वह रिपब्लिकन वोटरों के बीच खासी तेजी से अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे।