RAIPUR. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार नया रायपुर में 218 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को निरस्त कर दिया है। जो पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के भाई की रायपुर कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला था। अब इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के बीच वार पलटवार शुरू हो गया है।
छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा की सरकार आई है तब से कांग्रेस सरकार के दौरान हुए घोटाले घपले या गड़बड़ियों की फाइल खुलना शुरू हो गया है। ताजा मामला कांग्रेस सरकार के पूर्व आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर के भाई की रायपुर कंस्ट्रक्शन कंपनी की है। जिन्हें कांग्रेस सरकार में नया रायपुर में 218 करोड़ रुपए का काम मिला था। भाजपा की सरकार आते ही इस पर जांच हुई। जिसके तहत यह पाया गया कि काम गुणवत्ताहीन और विलंब से किया जा रहा है।
मामले पर आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि भाजपा की सरकार में गुणवत्ता ही इनकम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे वह किसी भी व्यक्ति से जुड़ा हो। आगे इस तरह की कार्रवाई और भी की जाएगी। वहीं कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। कुछ दिन पहले ही दो केंद्रीय मंत्री रायपुर पहुंचकर गौठान और जल जीवन मिशन के तहत कार्यों की समीक्षा किए थे। जिस पर विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर घोटाले के आरोप लगाए थे । ऐसे में अब देखना होगा पूर्व मंत्री अकबर के भाई की कंपनी का टेंडर निरस्त करने के बाद आगे और ऐसी कितने कंपनियों पर कार्रवाई भाजपा करती है। वही ऐसे कार्रवाइयों पर कांग्रेस का आगामी दिनों में स्टैंड क्या होगा?