BILASPUR. आधुनिक युग में भी तंत्र-मंत्र पर भरोसा करने वाले लोग कम नहीं है। जीवन की परेशानी को तंत्र-मंत्र के माध्यम से दूर करने के चक्कर में एक युवती से ठगों ने 35 लाख ठग लिए। मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र है। जहां पर युवती ने ऑनलाइन तंत्र-मंत्र से परेशानी दूर करने कॉल किया जहां उसके साथ ठगी हो गई। जिसकी शिकायत युवती ने की है।
बता दें, सरकण्डा क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती को तंत्र-मंत्र के सहारे परेशानी से मुक्ति दिलाने का झांसा देकर 35 लाख की धोखाधड़ी की गई। युवती ने पुलिस को बताया कि वह बीते दिनों काफी परेशान थी। इससे छुटकारा पाने के लिए उसने इंटरनेट पर तंत्र-मंत्र करने वालों का नंबर सर्च किया। इंटरनेट पर मिले नंबर पर काल करके युवती ने अपनी परेशानियां बताई।
इस पर जालसाजों ने तंत्र-मंत्र के सहारे उसकी सभी परेशानियों का हल करने का आश्वासन दिया। जालसाजों के झांसे में आने के बाद युवती ने अलग-अलग कर 35 लाख रूपये दे दिए। इसके बाद भी उसकी परेशानी का समाधान नहीं हुआ। बाद में उसे धोखाधड़ी की आशंका हुई। जिसके बाद अपने घर में इसकी जानकारी दी। फिर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
अकाउंट नंबर से किया जा रहा सर्च
पुलिस के मुताबिक युवती ने अलग-अलग अकाउंट नंबर में पैसे ट्रांसफर किए है। जिसको जांच किया जा रहा है। अकाउंट नंबर के माध्यम से भी अपराधियों तक पहुंचा जा सकता है। इसके लिए साइबर सेल का सहारा लिया जा रहा है।
ऑनलाइन हर चीज का नहीं होता हल
लगातार लोग धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद भी बच नहीं पा रहे है। लोग गूगल पर नंबर सर्च करते है। जिससे ऑन लाइन ठगी करने वाले एक्टिव होकर अपराध को अंजाम देकर मासूमों को ठग लेते है।