NEW DELHI. दुनियाभर की मोबाइल कंपनियां लगातार फोन्स अपडेट कर रही हैं। इसके साथ ही नए फीचर भी अपने ग्राहकों को देने की कोशिश में जुटी हैं। Samsung अपने ग्राहकों के लिए भी फोन में नए-नए प्रयोग करती रहती है। इस बीच, सैमसंग के अपकमिंग गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन के कुछ नए फीचर्स का पता चला है। इसे इस हफ्ते लॉन्च किया जाने वाला है। ऐसा ही एक फीचर गूगल द्वारा संचालित सर्कल टू सर्च है।
दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार इवान ब्लास द्वारा लीक की गई कई प्रमोशनल फोटोज में नए फीचर्स को प्रदर्शित किया गया है। इनमें फोन कॉल पर प्रीवियस-अनाउंस ‘लाइव ट्रांसलेशन’, नाइट जूम को बेहतर बनाने के लिए एआई का उपयोग किया गया है। साथ ही सैमसंग के नोट्स ऐप में एआई-पावर्ड ‘नोट असिस्ट’ फीचर भी पेश किया गया है।
गूगल द्वारा संचालित नए फीचर सर्कल टू सर्च को आपकी स्क्रीन पर किसी भी इमेज, वीडियो या टेक्स्ट को सर्च के रूप में डिस्क्राइब करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आप जिस चीज के बारे में उत्सुक हैं, उसे प्वाइंट करने के लिए सर्कल, हाइलाइट, स्क्रिबल या टैप से उसका चुनाव कर सकते है। यह गूगल लेंस का नया वर्जन लगता है।
कैमरे के साथ डिस्प्ले भी खास
इसके अलावा स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का भी पता चला है, जिसमें गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पर 6.8-इंच क्वॉड एचडी प्लस डिस्प्ले, S24 प्लस पर 6.7-इंच क्वॉड एचडी प्लस डिस्प्ले और S24 पर 6.2-इंच एफएचडी प्लस डिस्प्ले शामिल है।