RAIPUR. राजीव भवन रायपुर में आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई। कांग्रेस पदाधिकारियों की पीसीसी प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बैठक ली। बैठक में समिति के अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
सचिन पायलट की बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं ने बारी-बारी से लोकसभा में कांग्रेस की जीत को लेकर अहम सुझाव दिए । एक पूर्व मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले संगठन में नई नियुक्ति होनी चाहिए। एक पूर्व मंत्री ने कहा कि जाति समीकरण से हटकर भी पार्टी में फैसला लेने की जरूरत है। जीतने वालों को ही लोकसभा का टिकट दिया जाना चाहिए । इसी तरह और अन्य पदाधिकारियों ने राम मंदिर के मुद्दे पर भी पार्टी की ओर से काउंटर या एक लाइन की जरूरत बताई।
बैठक में सचिन पायलट ने सभी वरिष्ठ नेताओं को एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कही। बैठक के बाद सचिन पायलट ने कहा कांग्रेस पार्टी लोकसभा के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा अपने वादों या रिपोर्ट कार्ड पर चुनाव लड़कर दिखाएं। उसके बाद देखेंगे जनता किसे जनादेश देगी। लेकिन भाजपा केवल भावनात्मक मुद्दे को सामने लाकर चुनाव लड़ रही है। लोकसभा चुनाव के टिकट पर सचिन पायलट ने कहा मेरा व्यक्तिगत मानना है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर दिया जाना चाहिए । वरिष्ठ नेताओं की समिति से टिकट देंगे। लेकिन नेताओं की इच्छा शक्ति और कार्यकर्ताओं के उत्साह से ही जीत मिलेगी।