REPUBLIC DAY INDIA.भारत मालदीव विवाद के बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। राष्ट्रपति मुइज्जू ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस की भारत के राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोनों को ही बधाई दी है। मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय से अधिकारिक बयान जारी हुआ। जिसमें मुइज्जू ने दोनों देशों के बीच आपसी सम्मान और रिश्तेदारी की गहरी भावना पर आधारित सदियों पुरानी दोस्ती का उल्लेख किया है।
संदेश में मुइज्जू ने लिखा है मैं भारत सरकार और वहां के नागरिकों को इस मौके पर शुभकामनाएं देता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि भारत और मालदीव के बीच सदियों से चली आ रही दोस्ती आने वाले समय में और मजबूत होगी। मैं भविष्य में भारत सरकार और लोगों के लिए लगातार शांति और प्रगति की कामना करता हूं।
विदेश मंत्री मूसा जमीर ने भी दी शुभकामनाएं
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के अलावा विदेश मंत्री मूसा जमीर ने भी भारत के लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिया भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के खुशी के अवसर पर विदेश मंत्री डॉ.जयशंकर और भारत के मैत्रीपूर्ण लोगों को हार्दिक बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे यकीन है कि मालदीव और भारत के बीच दोस्ती और सहयोग के संबंध मजबूत होंगे। आने वाले वर्षों में भी यह फलता-फूलता रहेगा।
रूसी दूतावास ने जारी किया वीडियो
भारत के 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई विश्वभर के देशों ने दी है। रूसी दूतावास ने एक वीडियो के जरिए बधाई संदेश दिया। इसमें ऐंबेैसी स्टाफ, उनके परिजन और बच्चे प्रोफेशनल डांर्स के साथ गदर फिल्म के गाने मैं निकला गड्डी ले के पर थिरकते नजर आए।